PDP President Mehbooba Mufti Reacts to Former RAW Chief s Revelations on Article 370 Support फारूक के अनुच्छेद 370 हटाने के समर्थन पर मैं हैरान नहीं : महबूबा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPDP President Mehbooba Mufti Reacts to Former RAW Chief s Revelations on Article 370 Support

फारूक के अनुच्छेद 370 हटाने के समर्थन पर मैं हैरान नहीं : महबूबा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत की किताब में फारूक अब्दुल्ला के अनुच्छेद 370 के समर्थन की बात से कोई हैरानी नहीं हुई। मुफ्ती ने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
फारूक के अनुच्छेद 370 हटाने के समर्थन पर मैं हैरान नहीं : महबूबा

- रॉ के पूर्व प्रमुख के खुलासे पर पीडीपी प्रमुख ने कहा- इसमें कुछ भी नया नहीं

श्रीनगर, एजेंसी।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि वह इस खुलासे से हैरान नहीं है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेता फारूक अब्दुल्ला ने निजी तौर पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया था।

पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत ने अपनी नई किताब में फारूक के इस समर्थन का खुलासा किया है। किताब में जिक्र है कि फारूक ने इस मुद्दे पर भरोसे में लिए जाने पर मदद की पेशकश की थी। मुफ्ती ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि दुलत लंबे समय से नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक परिवार के सदस्य की तरह रहे हैं। आज वह लिखते हैं कि फारूक अनुच्छेद 370 हटाने पर चर्चा चाहते थे और विधानसभा के माध्यम से इसे हटाने के लिए भी तैयार थे। यह पहली बार नहीं है। नेकां ने 2014 में भी ऐसा ही किया था।

मुगलों के वारिस भाजपा के साथ

मुफ्ती ने कहा कि भारत में मुगलों के असली वारिस गरीब मुसलमान नहीं, बल्कि रजवाड़े और शाही परिवार हैं। ऐसे परिवार अब भाजपा के साथ जुड़ गए हैं। मुगलों ने गरीब मुस्लिम परिवारों में नहीं बल्कि रजवाड़ों और शाही घरानों में शादियां कीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।