Cultural Quiz Competition Held on Dr B R Ambedkar Jayanti at Upadhi College क्विज में टीम सी ने प्रथम स्थान पाया, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCultural Quiz Competition Held on Dr B R Ambedkar Jayanti at Upadhi College

क्विज में टीम सी ने प्रथम स्थान पाया

Pilibhit News - उपाधि महाविद्यालय में बांसुरी सांस्कृतिक क्लब ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़ा पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मौलिक अधिकार और कर्तव्यों पर क्विज प्रतियोगिता हुई। टीम सी ने पहले स्थान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
क्विज में टीम सी ने प्रथम स्थान पाया

उपाधि महाविद्यालय में बांसुरी सांस्कृतिक क्लब की ओर से बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़ा पर कार्यक्रम किया गया। मौलिक अधिकार, कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के बारे में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में दो-दो छात्रों की पांच टीम बनाई गई। टीम एक में रौनक तिवारी, आकांक्षा, टीम बी में निहारिका, गुलशन, टीम सी में आन्या सिंह, यशिता मिश्रा, टीम डी में अंकित, अनुपम रहे। प्रतिभागियों से एक-एक नंबर के बीस प्रश्न पूछे गए। टीम सी ने सभी प्रश्नों का पहले उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉ.राखी मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ.अनुपम कुमार, डॉ.सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ.दुर्गेश धर द्विवेदी,डॉ.दिवाकर सिंह, सोनिया चंद्रा, प्रेमपाल, रेखा, संगीता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।