अमन की मौत पर भड़के छात्र, घंटों हंगामा
Prayagraj News - प्रयागराज के यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज के छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से मौत के बाद छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों ने तैराकी प्रशिक्षण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राचार्य कार्यालय को बंद कर...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के बीएससी के छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से हुई मौत के दूसरे दिन गुरुवार को छात्रों ने कॉलेज में तकरीबन पांच घंटे जमकर हंगामा किया। छात्रों ने तैराकी प्रशिक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर के मुख्य द्वार का रास्ता बंद कर दिया। इसके बाद सैकडों छात्र नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कार्यालय पहुंचे और शिक्षकों को भी अंदर बंदकर ताला लगा दिया। छात्रों ने मांग की कि एनसीसी एएनओ (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) और डीएसडब्ल्यू प्रो. अजिन रे को पद से हटाया जाए तथा दिवंगत छात्र के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। छात्रों की मांग को देखते हुए प्रो. अजिन रे को चीफ प्रॉक्टर के पद से हटा दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के अन्य मांगों को सोमवार को प्रस्तावित समिति की बैठक में रखने का आश्वासन देकर शांत कराया।
झूंसी निवासी पुलिस इंस्पेक्टर निरंजन यादव का पुत्र अमन यादव ईसीसी में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। अमन ने एनसीसी भी लिया था। बुधवार को एनसीसी के अन्य छात्रों के साथ गऊघाट पर तैराकी सीखने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई थी। अमन के परिजनों ने कोच पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि वह 27 मार्च से तैराकी सीखने जा रहा था लेकिन उसे कभी लाइफ जैकेट नहीं दी गई। प्रशिक्षक राजेश निषाद की जगह अन्य लोग तैराकी सिखा रहे थे।
लापरवाही से हुई मौत की जानकारी हुई तो गुरुवार की सुबह तकरीबन नौ बजे छात्र परिसर में एकत्र हुए। हंगामा करते हुए परिसर के मुख्य गेट को बंद कर दिया। इससे कैंपस में आवागमन बंद हो गया। इसके बाद प्राचार्य कार्यालय पर भी ताला बंद कर दिया। एबीवीपी के ध्यानेश पांडेय और पूर्व अध्यक्ष शुभम पांडेय ने कहा कि तैराकी जैसे प्रशिक्षण में सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अनिवार्य होता है। यदि प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट जैसी मूलभूत सुरक्षा सुविधा भी नहीं दी गई, तो यह एक गंभीर लापरवाही है, जो एएनओ स्तर से हुई है। ऐसे मामलों में जांच के साथ-साथ जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। सोमवार को एएनओ पद से नहीं हटाया गया तो आंदोलन फिर किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप मिश्र, विकास शुक्ल और आयुष वाजपेयी सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रो. विवेक भदौरिया बने नए डीएसडब्ल्यू
छात्रों के दबाव के चलते कई चरणों की बातचीत के बाद कॉलेज प्रशासन ने प्रो. अजिन रे को डीएसडब्ल्यू पद से हटाने हटा दिया। कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. ज्योतिका राव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. विवेक भदौरिया को अग्रिम आदेश तक डीएसडब्ल्यू नियुक्त कर दिया गया है। जब छात्रों ने कहा कि एएनओ पद से हटाना जाए। तब कॉलेज प्रशासन ने कहा कि यह कालेज के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके लिए एनसीसी को पत्र लिखा जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि सोमवार को एक बैठक बुलाई जाएगी और इसमें छात्रों की मांगों को रखा जाएगा। छात्रों ने मुआवजा मांगा तो कालेज प्रशासन ने कहा कि मुआवजा निर्धारण के लिए समिति बनेगी साथ ही आगे ऐसी गड़बड़ी न हो इसके लिए अलग से एक निगरानी समिति का गठन भी किया जाएग।
वर्जन
छात्र अमन यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- सुनील बाजपेयी, थाना प्रभारी मुठ्ठीगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।