19 करोड़ 44 लाख की लागत से होंगे सड़कों पर सुरक्षात्मक कार्य: कैड़ा
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा और धारी ब्लॉक में 19 करोड़ की लागत से सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि क्रैश बैरियर लगाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। यह कार्य...

भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी ब्लॉक में 19 करोड़ की लागत से सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि ओखलकांडा और धारी के मोटर मार्ग के किनारे क्रैश बैरियर नहीं होने से दुर्घटना की आशंका रहती है। इस पर लोक निर्माण विभाग को एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजने के लिए कहा गया था। बताया कि खनस्यूं से पतलोट मोटर मार्ग पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए 4 करोड़ 65 लाख, पदमपुरी से पहाड़पानी मोतिया पत्थर मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य के लिए 8 करोड़, मोरनौला से भीड़ापानी नई मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य के लिए 6 करोड़ 76 लाख की स्वीकृति शासन से मिल गई है। बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।