दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा बदमाश,पुलिस ने गोली मारकर किया घायल
Pilibhit News - बरखेड़ा में दो महिलाओं से कुंडल छीनने वाले बदमाशों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। एक बदमाश ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारी। पुलिस ने लूट के...

आधे घंटे के भीतरे बरखेड़ा में दो किलोमीटर के दायरे में दो महिलाओं से कुंडल छीनने वाले बदमाशों को बरखेड़ा पुलिस और एसओजी ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय पेश करने के दौरान लाते समय एक बदमाश ने दरोगा की पिस्टल छीन कर भाग खड़ा हुआ। जिस पर पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी है। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले बीसलपुर निवासी सुनार को भी गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सुनार समेत दूसरे बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि बुधवार को थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम मचवाखेड़ा निवासी ममता और थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम कैम निवासी चंद्रकली के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने कुंडल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। एसपी अविनाश पाण्डेय ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत तीन टीमों को लगाया था। टीमों ने सीसी कैमरे और अन्य सूचनाओं के आधार पर लूट की घटना करने वाले बदमाश जगन्नाथ उर्फ जग्गू पुत्र तिलकराम,राहुल गंगवार पुत्र रमेश चन्द गंगवार निवासीगण ग्राम वेलाडांडी थाना बरखेड़ा को भैंसहा ग्वालपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक कान का कुंडल और दो कुंडलों को बेचने के बाद मिली धनराशि के सात हजार सात सौ रुपये और दो मोबाइल फोन के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने सोने के कुंडल खरीदने वाले बालाजी ज्वैलर्स के स्वामी सुनार सौरभ वर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी मोहल्ला दुवे कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों को गुरूवार को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी। दोपहर दो बजे जिरौनिया से पहले राइस मिल के पास जगन्नाथ उर्फ जग्गू द्वारा लघुशंका और पेट में दर्द होने की बात बोलकर पुलिस वाहन को रुकवाया। जैसे ही पुलिस अभिरक्षा में बदमाश को नीचे उतारा गया। तभी उक्त बदमाश उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिसोदिया की सरकारी पिस्टल को छीनकर खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम पर दो फायर भी किए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के दाहिने पैर में गोली मार दी। जिस पर वह घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष बदमाश और सुनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा प्रदीप कुमार विश्नोई,एसएसआई महेंद्र सिंह,एसआई अजीत सिसौदिया,संदीप सिंह,हेड कांस्टेबल शमसुद्धीन,कांस्टेबल मोनू कुमार,अंकित कुमार और एसओजी टीम शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।