Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYoung Woman Rescued After Jumping from New Yamuna Bridge in Prayagraj
नए पुल से युवती यमुना में कूदी
Prayagraj News - प्रयागराज में एक 30 वर्षीय युवती, रूबी निषाद, ने नए यमुना पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गोताखोरों ने उसे समय पर बचा लिया और पुलिस को सूचित किया। युवती को प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूप रानी...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 11:24 AM

प्रयागराज। नए यमुना पुल से एक युवती ने गुरुवार को छलांग लगा दी। उस नदी में मौजूद गोताखोरों ने युवती को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मेजा तहसील के बलुआ गांव निवासी 30 वर्षीय रूबी निषाद ने नए पुल से छलांग लगा दी। युवती के कूदते ही यमुना में मौजूद गोताखोरों ने डूबने से बचकर उसे बाहर निकाला। इधर सूचना पाकर पहुंचे कीडगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि युवती को डूबने से बचा लिया गया है। प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।