Greater Noida Review Meeting on Women s Welfare Initiatives by UP Women s Commission महिला उत्पीड़न के लंबित प्रकरणों में जल्द कार्रवाई के आदेश , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Review Meeting on Women s Welfare Initiatives by UP Women s Commission

महिला उत्पीड़न के लंबित प्रकरणों में जल्द कार्रवाई के आदेश

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिनाक्षी भराला

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
महिला उत्पीड़न के लंबित प्रकरणों में जल्द कार्रवाई के आदेश

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिनाक्षी भराला ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। महिलाओं के कल्याणार्थ योजनाओं का उन्हें लाभ देने पर बल दिया। बाद में उन्होंने जनसुनवाई में महिलाओं की समस्या को सुना साथ ही अफसरों को महिला उत्पीड़न के लंबित प्रकरणों में जल्द कार्रवाई के आदेश दिए। जनसुनवाई के दौरान 19 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 12 मामलों का अधिकारियों के माध्यम से तत्काल निराकरण कराया गया। इसके बाद उन्होंने सेक्टर 39 नोएडा एवं कुमारी मायावती महामाया महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बादलपुर गौतम बुद्ध नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला अस्पताल सेक्टर 39 का निरीक्षण करते हुए मरीजों से वार्ता की एवं उनका हालचाल जाना। सभी संबंधित अधिकारियों, डॉक्टर के नाम एवं मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पॉलिटेक्निक कॉलेज बादलपुर छात्रावास निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने समस्याओं को सुनते हुए कमियों का जल्द ही निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान बैठक में डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, डीआईओएस डॉ धर्मवीर सिंह, बीएसए राहुल पवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।