Disability Camp in Amus Community Health Center Provides Certificates to Disabled Individuals आमस में दूसरे दिन 12 दिव्यांगों का बना यूडीआईडी प्रमाण पत्र, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDisability Camp in Amus Community Health Center Provides Certificates to Disabled Individuals

आमस में दूसरे दिन 12 दिव्यांगों का बना यूडीआईडी प्रमाण पत्र

आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए गए। पहले दिन दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों की जांच की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 17 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
आमस में दूसरे दिन 12 दिव्यांगों का बना यूडीआईडी प्रमाण पत्र

आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दूसरे दिन गुरुवार को भी शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद दर्जन भर दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए गए। इनमें सभी हाथ और पैर से दिव्यांग शामिल हैं। पहले दिन बुधवार को शिविर लगाकर दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों की जांच कर यूडीआईडी प्रमाण पत्र दिए गए थे। इधर डॉक्टरों के हाथों दिव्यांगता प्रमाण पत्र पाकर जरूरतमंद के चेहरे खिल उठे। बता दें कि दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर वरीय अधिकारियों के आदेश पर प्रखंड में ही शिविर लगाए जा रहे हैं। मौके पर डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ प्रेमप्रकाश हरि, आलोक कुमार, रूपेश कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।