आमस में दूसरे दिन 12 दिव्यांगों का बना यूडीआईडी प्रमाण पत्र
आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए गए। पहले दिन दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों की जांच की गई...

आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दूसरे दिन गुरुवार को भी शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद दर्जन भर दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए गए। इनमें सभी हाथ और पैर से दिव्यांग शामिल हैं। पहले दिन बुधवार को शिविर लगाकर दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों की जांच कर यूडीआईडी प्रमाण पत्र दिए गए थे। इधर डॉक्टरों के हाथों दिव्यांगता प्रमाण पत्र पाकर जरूरतमंद के चेहरे खिल उठे। बता दें कि दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर वरीय अधिकारियों के आदेश पर प्रखंड में ही शिविर लगाए जा रहे हैं। मौके पर डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ प्रेमप्रकाश हरि, आलोक कुमार, रूपेश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।