State-Level Teams Inspect Educational Quality in Basic Schools स्कूलों में निरीक्षण को पहुंची राज्य स्तरीय टीम, देखी व्यवस्थाएं, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsState-Level Teams Inspect Educational Quality in Basic Schools

स्कूलों में निरीक्षण को पहुंची राज्य स्तरीय टीम, देखी व्यवस्थाएं

Bulandsehar News - फोटो---9स्कूलों में निरीक्षण को पहुंची राज्य स्तरीय टीम, देखी व्यवस्थाएं स्कूलों में निरीक्षण को पहुंची राज्य स्तरीय टीम, देखी व्यवस्थाएं स्कूलों में

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में निरीक्षण को पहुंची राज्य स्तरीय टीम, देखी व्यवस्थाएं

बेसिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता व अन्य कार्यों को देखने के लिए शासन द्वारा राज्य स्तरीय टीमों को लगाया गया है। जिले में भी दो सदस्यीय टीम पहुंची और उन्होंने डीएम रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डायट के पीएमश्री विद्यालय को भी टीम ने देखा। इसके अलावा बेटियों को दी जा रहीं सभी सुविधाओं के बारे में टीम ने अधिकारियों से जानकारी ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में राज्य स्तरीय टीमें लगाकर निरीक्षण कराया जा रहा है। जिले में भी स्कूलों में निरीक्षण के लिए शासन ने निर्मााण यूनिट प्रभारी श्याम किशोर तिवारी व एडी बेसिक मेरठ दिनेश चंद यादव को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में दोनों अधिकारियों ने पहुंचकर डायट के पीएमश्री विद्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें वहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली, स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों को देखकर उन्होंने समय रहते इसे पूरा कराने के लिए कहा है। टीम ने विद्यालय के छात्रों से संवाद किया गया और उनसे संज्ञा, सर्वनाम विशेषण के बारे पूछा तो छात्रों ने सभी सवालों के जवाब सही दिए। इसके बाद टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से विभागीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर छात्रों ने टीम को अच्छे तरीके से जानकारी ली। छात्राओं से गणित के सवाल पूछे गए जिनका उन्होंने सही जवाब दिया। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने टीम को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बीईओ सदर, डीसी हेमेंद्र मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।