27 अप्रैल से हावड़ा जमालपुर ट्रेन में बढ़ेगी बर्थ
27 अप्रैल से हावड़ा जमालपुर ट्रेन में बढ़ेगी बर्थ दो स्लीपर 1 थ्री एसी

27 अप्रैल से हावड़ा जमालपुर ट्रेन में बढ़ेगी बर्थ दो स्लीपर 1 थ्री एसी में 230 अतिरिक्त बर्थ होगें
19 कोचों के बजाय अब 22 कोच के साथ चलेगी
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में स्थायी तौर पर अतिरिक्त वातानुकूलित कोच और स्लीपर क्लास कोच बढ़ाने का निर्णय बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 13071/13072 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में 27 अप्रैल से हावड़ा से तथा 28 अप्रैल से जमालपुर से चलने वाली एक अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच तथा दो स्लीपर क्लास कोच जोड़े जाएंगे। प्रत्येक ट्रिप में 230 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी। इसलिए, ट्रेन 19 कोचों के बजाय 22 कोचों के साथ चलेगी। ट्रेन में सीट बढ़ने से हावड़ा, बर्द्धमान, रामपुरहाट, साहिबगंज, भागलपुर जंक्शन, सुल्तानगंज और जमालपुर जंक्शन क्षेत्र के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। अतिरिक्त वातानुकूलित कोच के बढ़ने से यात्रियों के यात्रा आरामदायक होगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।