Digital Marketing Workshop at IP PG College BBA and BCA Students Gain Insights -वर्कशॉप में छात्रों को दी डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDigital Marketing Workshop at IP PG College BBA and BCA Students Gain Insights

-वर्कशॉप में छात्रों को दी डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी

Bulandsehar News - -8जरूरी--वर्कशॉप में छात्रों को दी डिजिटल मार्केटिंग की जानकारीजरूरी--वर्कशॉप में छात्रों को दी डिजिटल मार्केटिंग की जानकारीजरूरी--वर्कशॉप में छात्रो

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
 -वर्कशॉप में छात्रों को दी डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी

नगर के दिल्ली रोड स्थित आईपी पीजी कॉलेज में चल रही दो दिवसीय वर्कशॉप में बीबीए एवं बीसीए के छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी गईं। 36 घंटे की वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। वर्कशॉप का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डा. टीएन मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में दो सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया गया। इसमें गौतमबुद्धनगर की कंपनी से आए विशेषज्ञों द्वारा कॉलेज के बीबीए व बीसीसए के छात्रों को मोबाईल एपलिकेशन डवलपमेंट यूजिंग एव डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। वर्कशॉप के अंतिम दिन में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बीसीएस विभाग से तनीश गोयल प्रथम, पल्लवी द्वितीय, हर्षित उपाध्याय तृतीय स्थान रहे। बीबीए से अमनदीप प्रथम स्थान, कनिका यादव द्वितीय व निधि गर्ग तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर संजय कुमार, अनुज कुमार, मोहित बंसल, रोहित शर्मा, मनोज व्यास, मुस्कान गोयल, अब्बास राजा, प्रीति दीक्षित, निखिल भारद्वाज, ऋचा दीक्षित, स्वाति श्रीवास्तव, डा. ऋतु चौधरी सहित अन्य मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।