Tragic Accidents in Khatauli-Ratanpuri Two Young Men Die in Separate Incidents हादसे में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTragic Accidents in Khatauli-Ratanpuri Two Young Men Die in Separate Incidents

हादसे में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Muzaffar-nagar News - हादसे में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 17 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खतौली-रतनपुरी क्षेत्र में दो अलग-अलग हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार को ट्रक ने कुचला जबकि रतनपुरी क्षेत्र में पेड के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे में हुई युवकों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। गांव खेडी रांगडांग निवासी 30 वर्षीय रवि पुत्र देवेन्द्र पिछले करीब आठ दिनों से मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। ठेके से सेल्समैन दिनभर की शराब की बिक्री की नगदी लेकर घर लौट रहा था। करीब बारह बजे जीटी रोड पर रोडवेज के समीप पहुंच तो अचानक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे रवि सडक पर काफी दूर तक घिसड़ता चला गया। रवि सड़क से उठ पाता उससे पहले ही तेज गति से आए ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से घायल को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर गंभीर हालत के चलते दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर सी सी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना के आधार पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही दूसरी ओर रतनपुरी थाना क्षेत्र के मंडावली खादर गांव निवासी किसान की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। गांव निवासी 45 वर्षीय धीरज पुत्र बलबीर बुधवार को अपने खेत पर खाद उतार रहा था। इसी दौरान खेत की मेड पर खड़ा पेड़ टूटकर किसान के उपर गिर गया जिसमे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर खेत पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।