Haldwani Officials Urged to Ensure Water Supply by May 15 Amidst Public Complaints हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में 15 मई तक पानी सप्लाई शुरू करने के निर्देश, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Officials Urged to Ensure Water Supply by May 15 Amidst Public Complaints

हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में 15 मई तक पानी सप्लाई शुरू करने के निर्देश

हल्द्वानी की अपर सचिव रीना जोशी ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया और जल जीवन मिशन के तहत पानी की आपूर्ति में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को 15 मई तक हर घर में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 17 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में 15 मई तक पानी सप्लाई शुरू करने के निर्देश

हल्द्वानी, संवाददाता। कार्मिक सतर्कता एवं परिवहन अपर सचिव रीना जोशी ने गुरुवार को हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर जल्द पानी की आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अपर सचिव (परिवहन, नियोजन और कार्मिक) ने गुरुवार को फतेहपुर और गुजरौड़ा गांवों में जाकर लोगों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइपलाइन तो बिछ गई है, लेकिन करीब एक साल बीत जाने के बाद भी नलों में पानी नहीं आया है। इस पर अपर सचिव ने गहरी नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद जल जीवन मिशन के अधिकारियों को 15 मई तक हर घर में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर 15 मई तक काम पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने फतेहपुर गांव में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए घरों को देखा और पीने के पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की सभी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर, जिला बाल विकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।