पान गुरु स्व० मुकुंदराम तांती की पुण्यतिथि पर वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन कल
चाईबासा में पान गुरु मुकुंदराम तांती की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के डॉक्टर शामिल हुए। पान तांती समाज के युवा रक्तदान करेंगे, और...

चाईबासा। शुक्रवार को पान गुरु स्व० मुकुंदराम तांती की पुण्यतिथि पर वृहत रक्तदान शिविर सदर अस्पताल में अवस्थित ब्लड बैंक चाईबासा मे आयोजित किया गया है। इस रक्तदान शिविर मे डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष(कोल्हान) झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन, डॉ दिनेश चंद्र सवैंया, सयुंक्त सचिव (कोल्हान) झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के साथ डॉक्टर जेएन दास सभी रक्तदाताओं का हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहेंगे। रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर झारखंड प्रदेश पान तांती स्वाँसी कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास ने जानकारी दी। इस रक्तदान शिविर मे पान तांती समाज के युवा शामिल होकर अपना रक्त दान करेंगे। साथ ही साथ पान गुरु मुकुंद राम ताँती के पुण्य तिथि के अवसर पर जेएमपी चौक मे गुड चना एंव जल का वितरण भी किया जाऐगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड प्रदेश पान तांती स्वाँसी कल्याण समिति के प्रदेश महासचिव विजय दास, जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास, जिला सचिव शंकर पान, सहसचिव मुन्ना दास, दुर्योधन दासब्या के साथ समिति के तमाम सदस्य जुटे है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।