छिन्नमस्ता रूपणी मधेश राइडर्स ने कोशी दुहबी को 56 रनों से हराया
आज मिथिला वॉरियर्स बनाम काठमांडू रॉयल्स के बीच मुकाबला जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सप्तरी राजविराज स्थित

आज मिथिला वॉरियर्स बनाम काठमांडू रॉयल्स के बीच मुकाबला जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
सप्तरी राजविराज स्थित पब्लिक बिंदेश्वरी मावि ग्राउंड में बुधवार को मधेश प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ हुआ। मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने शील्ड का अनावरण और बैटिंग कर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच छिन्नमस्ता रूपणी मधेश राइडर्स और कोशी दुहबी क्यापिटल के बीच खेला गया। कोशी दुहबी टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग के लिए उतरी छिन्नमस्ता ने 18 ओवर में छह विकेट खोकर 154 रन बनाये। शंकर राणा सर्वाधिक 65 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी कोशी दूहबी के टिम 13ओवर 4 गेंद पर 98 रनों पर ही सिमट गयी। ईशान पांडे सर्वाधिक 37 रन का योगदान दिया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा खेल और खिलाड़ी राष्ट्र का गहना है। सरकार को इसपर गंभीर होना चाहिए। इस मौके पर उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा मधेश प्रीमियर लीग के अध्यक्ष संजीव नारायण यादव विभिन्न राजनीतिक दल के लोग, पुलिस, एपीएफ के एसपी व अन्य अधिकारी प्रबुद्धजन मौजूद थे। लीग मैच के खिलाड़ी डा. प्रसन्न कुमार झा ने बताया गुरुवार को मिथिला वॉरियर्स बनाम काठमांडू रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।