PWD Halts Construction of 13 km Amroha-Naugawan Sadat Road Causing Accidents and Public Distress सड़क बनी नहीं बीच में ही छोड़ा काम, परेशानी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPWD Halts Construction of 13 km Amroha-Naugawan Sadat Road Causing Accidents and Public Distress

सड़क बनी नहीं बीच में ही छोड़ा काम, परेशानी

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। 13 किमी लंबे अमरोहा-नौगावां सादात मार्ग का निर्माण पूरा होने से पहले ही पीडब्ल्यूडी ने काम बीच में छोड़ दिया है। कस्बे में अधबनी सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 17 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
सड़क बनी नहीं बीच में ही छोड़ा काम, परेशानी

13 किमी लंबे अमरोहा-नौगावां सादात मार्ग का निर्माण पूरा होने से पहले ही पीडब्ल्यूडी ने काम बीच में छोड़ दिया है। कस्बे में अधबनी सड़क की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जर्जर हालत की सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। समस्या से निजात को सड़क निर्माण का काम जल्द पूरा करने की लोग मांग कर रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदार अफसर बेपरवाह बने हुए हैं।

बिजनौर जिले की सीमा पर शिवाला कलां से बीलना पुल की तरफ करीब डेढ़ किमी सड़क का निर्माण कराकर पीडब्ल्यूडी ने डेढ़ महीने पहले बीच में ही काम अधूरा छोड़ दिया। वहीं नौगावां सादात कस्बे में शोहरत इंटर कालेज से पंजेतनी गेट तक करीब डेढ़ किमी सड़क निर्माण कराकर भी पीडब्ल्यूडी ने बीच में ही काम रोक दिया। करीब 13 किमी लंबे अमरोहा-नौगावां सादात मार्ग पर सड़क निर्माण का काम बीच में ही लटकने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में अधबनी सड़क लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। जर्जर हालत की सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर बीते दिनों कई हादसे हो चुके हैं। जर्जर हालत की सड़क पर हल्के-भारी वाहनों के दबाव से गड्ढों का आकार बढ़ता जा रहा है। जल्द सड़क की सुध नहीं ली गई तो बारिश के सीजन में हालात और बिगड़ेंगे। सड़क निर्माण का काम पूरा कराकर समस्या से निजात दिलाने की लोग मांग कर रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदार अफसर बेपरवाह बने हुए हैं। इस बावत एक्सईएन गौरव रंजन ने बताया कि बजट की कमी से काम रुका हुआ है। शासन से मांग की है। बजट मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।