Water Supply Disruption in Pilkhua s Rampura Mandi Residents Face Hardships दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप लोगों को परेशानी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWater Supply Disruption in Pilkhua s Rampura Mandi Residents Face Hardships

दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप लोगों को परेशानी

Hapur News - पिलखुवा के मोहल्ला रमपुरा मंडी में पिछले दो दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोग परेशान हैं। नगर पालिका को शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। नगर पालिका चेयरमैन ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 17 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप लोगों को परेशानी

पिलखुवा। नगर पालिका परिषद के मोहल्ला रमपुरा मंडी में पिछले दो दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका से इस संबंध में शिकायत की हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पेयजल की आपूर्ति नहीं होने पर रोजमर्रा के कामों को करने में परेशानी हो रही है। बर्तन धोने के लिए भी घरों में पानी नहीं आ रहा है। लोगों का आरोप है कि पूर्व में भी काफी बार शिकायत की थी। जिसके बाद नगर पालिका ने संज्ञान लिया और पेयजल आपूर्ति को सुचारू किया था। दो दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे है।

नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल ने कहा कि शिकायत मिली है। इस संबंध में संबधित अधिकारी को निर्देश दिए गए है। जल्द ही पेयजल की आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।