मौसम में उतार-चढ़ाव से लोहरदगा में बीमार हो रहे लोग
लोहरदगा जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों की तबियत खराब हो रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जिनमें पेट दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायतें शामिल हैं। सर्दी-खांसी और वायरल...

लोहरदगा, संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ लोहरदगा जिलेवासियों की तबियत खराब होने लगी है। सुबह जहां कड़ी धूप निकल रही है। वहीं दोपहर बाद बारिश और रात में ठंड बढ़ जा रही है। जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मरीज पेट दर्द, उलटी, बुखार, शरीर हाथ दर्द आदि की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। लगातार कई दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश ने जहां मौसम को खुशगवार बना दिया है। पर बीमारों की संख्या बढ़ा दिया है। हाल यह है कि प्रत्येक घर मे वायरल और सर्दी-खांसी के मरीज मौजूद हैं। जल प्रदूषण के कारण पेट की बीमारी में इजाफा हुआ है सो अलग। बीमारी का ये आलम है कि सुबह से ही ओपीडी में मरीजों की कतार लग जा रही है।
सदर अस्पताल में प्रति दिन 250 से 300 मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी काउंटर में इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीज और उनके परिजन पर्ची कटाने के लिए घण्टो खड़े रहते हैं।
लोहरदगा के सिविल सर्जन डा एसएन चौधरी का कहना है कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। इससे मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। इसके लिये जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सदर अस्पताल में प्रति दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिनका बीमारी के हिसाब से इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल में इलाज की सामुचित व्यवस्था मौजूद है। उन्होंने जिलेवासियों को सलाह देते हुए कहा है कि बदलते मौसम में बीमारी से बचाव के लिए हाथों को स्वच्छ रखें। आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें।
संतुलित और ताजा भोजन का सेवन करें। पौष्टिक खाद्य पदार्थ का सेवन करें। पर्याप्त पानी पियें, मौसम के अनुरूप कपड़े पहने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।