किशनगंज शहर में दवा दुकान में छापेमारी में प्रतिबंधित दवा एवं फिजिशियन सेंपल किया गया जप्त
किशनगंज शहर में दवा दुकान छापेमारी में प्रतिबंधित दवाकिशनगंज शहर में दवा दुकान छापेमारी में प्रतिबंधित दवाकिशनगंज शहर में दवा दुकान छापेमारी में प्रति

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज शहर के पश्चिमपाली चौक के निकट एमएन ड्रग एजेंसी का संचालन की अनिमियता की शिकायत पर बुधवार को औषधि प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी टीम का नेतृत सहायक औषधि नियंत्रक (एडीसी) रंजीत कुमार द्वारा किया गया। एडीसी के अलावा छापेमारी टीम में ड्रग इंस्पेक्टर 1 (शहरी क्षेत्र ) राज कुमार रंजन एवं ड्रग इंस्पेक्टर 2 (ग्रामीण) संजय पासवान द्वारा दुकान में छापेमारी की कार्रवाई की गई। एडीसी रंजीत कुमार ने बताया कि एमएन ड्रग एजेंसी के संचालक द्वारा दुकान संचालन में अनिमियता की शिकायत मिली थी। मामले को गंभीरता से लेकर टीम गठित कर बुधवार को दुकान में छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकान में 7 किस्म की दवा जब्त की गई। जब्त दवा की अनुमानित कीमत 30 हजार है। जब्त दवा में प्रतिबंधित दवा के अलावा फिजिशियन सेंपल की शामिल है। ड्रग इंस्पेक्टर राज कुमार रंजन एवं संजय पासवान ने बताया कि जब्त दवा का सेंपल जांच के लिए लैब में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। बताया कि मामले को लेकर दुकान संचालक पर गुरुवार को न्यायालय में परिवाद दायर किया जाएगा। इधर, किशनगंज शहर में दवा दुकान में छापेमारी से जिले मनमानी तरीके से अनिमियता बरतकर दवा दुकान चलाने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।