IPL सट्टेबाजी पर पुलिस का बड़ा ऐक्शन, रायपुर में महादेव ऐप से सट्टा लगाने पर 14 लोग गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने पर ऐक्शन लिया है। इसके लिए महादेव ऐप के जरिये ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में दो राज्यों में रेड कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने पर ऐक्शन लिया है। इसके लिए महादेव ऐप के जरिये ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में दो राज्यों में छापेमारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले की पुलिस ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से आठ लोगों को तथा असम के गुवाहाटी से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पहले से ही छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाले की जांच कर रहा है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि इन 14 लोगों में से छह छत्तीसगढ़, तीन झारखंड, दो मध्य प्रदेश और एक-एक पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को पुलिस ने रायपुर में सट्टा संचालित करने आरोप में निखिल वाधवानी को गिरफ्तार किया था। वाधवानी के बयान के आधार पर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 67 मोबाइल फोन, आठ लैपटॉप, चार राउटर, 94 एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, तीन बैंक चेक बुक, एक सुरक्षा कैमरा, सट्टे के लेन-देन के रिकॉर्ड जब्त किये हैं। जब्त सामान की कीमत 30 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 500 बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन किया है। जल्द ही इन खातों को फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंकों से संपर्क किया जाएगा।
मिश्रा ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच - 2025 के इस सीजन में अब तक ‘एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट’ की टीम ने 17 प्रकरणों में 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कराने के लिए संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।