शिवसेना UBT की रैली में चला बाल ठाकरे का AI भाषण, भाजपा बोली- उद्धव की आवाज कोई नहीं सुनता
- बाल ठाकरे जैसी आवाज वाले भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हमला किया गया।

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने नाशिक के गोविंदनगर में मनोहर गार्डन लॉन्स में आयोजित 'निर्धार शिबिर' में एक अनोखा प्रयोग किया। रैली में शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की आवाज में एक भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया था।
बाल ठाकरे जैसी आवाज वाले भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हमला किया गया, वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे ‘बचकाना हरकत’ करार दिया।
बाल ठाकरे जैसी जोरदार आवाज में करीब 13 मिनट के मराठी भाषा के भाषण की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयो, बहनो ओर माताओं’ के उद्बोधन के साथ हुई। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना (उबाठा) की एक रैली में भाषण सुनाया गया। पार्टी के अनुसार बाल ठाकरे आज होते तो ऐसा भाषण देते। AI भाषण में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए गए। इसने शिवसैनिकों को एकजुट होने और पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस AI भाषण पर BJP ने कड़ा ऐतराज जताया। BJP नेता और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “आपकी (उद्धव ठाकरे) आवाज कोई नहीं सुनता, इसलिए बाला साहेब की आवाज का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिन विचारों के लिए बाला साहेब ने जीवन समर्पित किया, उनके खिलाफ उनकी आवाज का इस्तेमाल निंदनीय है।”