Annual Academic Calendar Released for Basic Education Schools in Mau परिषदीय स्कूलों में हर माह होगी प्रतियोगिता और शिक्षक चौपाल, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAnnual Academic Calendar Released for Basic Education Schools in Mau

परिषदीय स्कूलों में हर माह होगी प्रतियोगिता और शिक्षक चौपाल

Mau News - मऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन परिषदीय स्कूलों के लिए वार्षिक शैक्षिक गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 17 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूलों में हर माह होगी प्रतियोगिता और शिक्षक चौपाल

मऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी हो गया है। इसमें पूरे साल की शैक्षिक गतिविधियों की समय सारिणी जारी की गई है। कैलेंडर के अनुसार कक्षा तीन से पांच तक के बच्चें प्रति महीने अलग-अलग प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लेंगे। परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। कैलेंडर के अनुसार नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत एक अप्रैल से हो गई है। वहीं कैलेंडर अनुसार 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। 16 जून से शिक्षा सत्र फिर से शुरू किया जाएगा। जबकि, शीतकालीन अवकाश 31 जनवरी से 14 जनवरी के बीच तक रहेगा।

बच्चों को समझाया जाएगा पर्यावरण का महत्व

मऊ। इस सत्र में बच्चों को पर्यावरणीय महत्व को समझाने के लिए स्कूलों में ईको क्लब का गठन किया जाएगा। वहीं, बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए साप्ताहिक और मासिक रूप से अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन भी करना होगा। हर तीन माह में शिक्षक अभिभावक बैठक होगी। निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा संवर्धन के लिए जनभागीदारी एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बीईओ के नेतृत्व में हर माह शिक्षा चौपाल भी होगी।

विषय पर आधारित रहेंगी प्रतियोगिताएं

मऊ। पूरे वर्ष हर माह स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन रहेगा। अप्रैल में हिंदी भाषण प्रतियोगिता, जुलाई में अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता, अगस्त में हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता, सितंबर में हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता, अक्तूबर में अंग्रेजी वाद-विवाद, नवंबर में हिंदी निबंध लेखन, दिसंबर में अंग्रेजी निबंध लेखन, जनवरी में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता, फरवरी में अंग्रेजी प्रतियोगिता होगी।

साल भर गतिविधियां होंगी

स्कूल शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार ही परिषदीय विद्यालयों में साल भर गतिविधियां होंगी। सभी स्कूलों को इसके पालन के निर्देश दिए गए हैं।

- संतोष कुमार उपाध्याय, बीएसए, मऊ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।