अराजक तत्वों ने गेहूं की फसल में लगाई आग
Bagpat News - गौना गांव में असामाजिक तत्वों ने एक किसान की गेहूं की फसल में आग लगा दी, जिससे छह बीघा फसल जल गई। किसान ओमकार ने अपनी फसल काटकर खेत में इकट्ठा की थी। आग लगने की सूचना पाकर ओमकार और उनके परिजनों ने आग...

गौना गांव में असामाजिक तत्वों ने एक किसान की खेत में एकत्र की गई गेहूं की फसल में आग लगा दी। घटना में छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गांव निवासी ओमकार पुत्र अमरसिंह ने अपने खेत में गेहूं की फसल बो रखी थी। उसने परिजनों के साथ मिलकर फसल काटी और थ्रेसिंग के लिए खेत में इकट्ठा की थी। देर शाम घर लौटने के बाद अराजक तत्वों ने फसल में आग लगा दी। पड़ोस के खेत में काम कर रहे किसानों ने जब धुआं उठता देखा तो तुरंत ओमकार को सूचना दी। ओमकार अपने परिजनों के साथ खेत पर पहुँचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन पूरी फसल जलकर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।