रोजगार सेवक युवाओं से कराएं आवेदन: डीएम
Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुवायां के डूड़ा गांव में जन चौपाल आयोजित किया गया। इसमें विकास कार्यों की समीक्षा की गई और ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी दी गई।...

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुवायां में भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा के गांव डूड़ा में एसपी राजेश द्विवेदी, विधायक चेतराम, एमएलसी डा.सुधीर गुप्ता, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के जन चौपाल का आयोजन किया गया है। डीएम ने ग्राम में कराए विकास कार्यों तथा योजनाओं से ग्रामीणों को मिल रहे, लाभों की जानकारी ली। निर्देश दिए कि पंचायत घरों की दीवारों पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर एवं उपस्थिति का दिन वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएं। ग्रामीणों से सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल एवं सफाईकर्मी की नियमित उपस्थिति के संबंध में भी जाना। आरसी सेंटर संचालन के पश्चात सभी घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की सुविधा 50 प्रति माह प्रति परिवार शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें ग्रामीण सहयोग करें। सामुदायिक शौचालय नियमित रूप से खुले रहें एवं स्वच्छता बनी रहे। खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में बच्चे नियमित रूप से उपस्थित हों, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। डीएम ने एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं से कार्यों की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि गांव में स्वच्छता बनाए रखने को जागरूकता अभियान चलाया जाए। एसपी राजेश द्विवेदी ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी को सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। किसी को कोई समस्या हो तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है।
=======================
रोजगार सेवक युवाओं से कराएं आवेदन:
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत डीएम ने बताया कि सरकार द्वारा 5 लाख तक का बिना ब्याज लोन दे रही है, जिसमें 50,000 की सब्सिडी भी शामिल है। लोन 4 वर्षों में चुकाने पर पुनः 10 लाख का ब्याजमुक्त लोन प्राप्त किया जा सकता है। पात्र युवाओं की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया कि वे गांव में जाकर युवाओं से आवेदन कराएं।
=======================
निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध:
डीएम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को माह की 1, 9, 16 एवं 24 तारीख को संबंधित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर क्यूआर कोड प्राप्त कर प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसका लाभ उठाएं
इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायक के माध्यम से पंचायत घरों में बनाए जा सकते हैं, जिसके तहत 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध है। पंचायत सहायक प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पंचायत घर में उपस्थित रहें।जन चौपाल उपरांत डीएम ने प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत घर का निरीक्षण किया तथा विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
=======================
जनप्रतिनिधियों ने रखें विचार:
विधायक चेतराम ने कहा कि योजनाओं को डीएम द्वारा जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता ने कहा कि कई विकासपरक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने डूड़ा गांव में सहकारी समिति की स्थापना की घोषणा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।