साईम ऐजाज को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
Rampur News - जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके युवा नेता साईम ऐजाज को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी एसएलपी मंजूर कर दी है। मोहम्मद फिरदौस राशिद खां ने साईम और अन्य के खिलाफ लाइसेंसी दोनाली बंदूक से फायरिंग...

जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके युवा नेता साईम ऐजाज को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी एसएलपी मंजूर कर ली है। शहर कोतवाली के मुहल्ला मस्जिद पीलू राजद्वारा निवासी मोहम्मद फिरदौस राशिद खां ने 11 नवंबर की रात एक शादी समारोह में लाइसेंसी दोनाली बंदूक से फायरिंग प्रकरण में अपने बहनोई साईम एजाज, उवैश खां, जावेद अली और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इस बीच साईम एजाज ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। सुप्रीम कोर्ट में साईम एजाज की स्पेशल लीव पिटीशन स्वीकार कर ली गई है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिल गई है। साईम ऐजाज ने बताया कि दोनों ही मुकदमों में उन्हें एसएलपी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मीडिएशन सेंटर में सुनवाई शुरू हो चुकी है। उधर, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जानकारी में आया है कि इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट से साइम ऐजाज को राहत मिल चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।