बाबा साहेब ने शोषित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया
Sambhal News - नरौली के कुंवर कंचन सिंह महाविद्यालय में डा़ आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डा़ रूपेश मिश्रा ने आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम में डा़ आंबेडकर द्वारा दलित समाज के...

नरौली के कुंवर कंचन सिंह महाविद्यालय में बुधवार को डा़ आंबेडकर की जयंती मनाई गई। सभी उने बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा़ रूपेश मिश्रा ने आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम अधिकारी डा़ ज्योत्सना शर्मा व सहायक कार्यक्रम अधिकारी धन सिंह ने डा़ आंबेडकर द्वारा देश हित में किए गए कार्यो को याद किया। कहा कि वह जीवन भर देश के दलित, शोषित व वंचित समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहे। इस दौरान केपी सिंह सोमवंशी, इश्त्याक अहमद, खेमेंद्र सिंह राघव, आयुषी, मीनाक्षी गर्ग आदि ने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।