शव का हुआ शिनाख्त
शव का हुआ शिनाख्तशव का हुआ शिनाख्तशव का हुआ शिनाख्तशव का हुआ शिनाख्तशव का हुआ शिनाख्तशव का हुआ शिनाख्तशव का हुआ शिनाख्तशव का हुआ शिनाख्तशव का हुआ शिना

शव का हुआ शिनाख्त शव का हुआ शिनाख्त
महेशखूंट।एक प्रतिनिधि
बरौनी कटिहार रेलखंड के हरंगीटोला ढ़ाला स्थित मंगलवार के ट्रेन की चपेट में एक छात्र की मौत हो गई थी।घटना के दूसरे दिन शव का शिनाख्त हुआ।मृतक महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी वार्ड संख्या 9 निवासी बचनदेव मंडल का 23 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार है।बताया गया कि सुबोध कुमार बिहार पुलिस की भर्ती हेतु दौडने निकला था।रेलवे क्रास करते समय ट्रेन टी चपेट में आ गया।घटना के बाद महेशखूंट जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शव को अपने कब्जे में कर सदर अस्पताल खगड़िया में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को शव सौप दिया।थानाध्यक्ष ने बताया घटना के बाद मामले की छानबीन की जा रही है।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।