चौकिया धाम संपर्क मार्ग का 2.17 करोड़ से होगा कायाकल्प
Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता। धर्मार्थ योजना के तहत लखनऊ-मांझीघाट मार्ग पर प्रसाद स्कूल से चौकियां माता धाम

जौनपुर,संवाददाता। धर्मार्थ योजना के तहत लखनऊ-मांझीघाट मार्ग पर प्रसाद स्कूल से चौकियां माता धाम तक जाने वाले संपर्क मार्ग का कायाकल्प होने जा रहा है। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 2 करोड़ 17 लाख 78 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इसे बनवाने में 272.22 लाख का आकलन किया गया है। जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क बनने से हर दिन 30 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। ऐसा नहीं की केवल धाम जाने वाले लोग ही इस मार्ग से जाते आते है। शहर में जाम लगने के बाद शाहगंज की और जाने वाले लोग इस रास्ते से होते हुए चौकिया धाम के रास्ते शाहगंज की ओर चले जाते है। सड़क की हालत लंबे समय से खराब होने के कारण बरसात के मौसम में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जलभराव और फिसलन के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। अब इस मार्ग के निर्माण से हर दिन इस रास्ते से गुजरने वाले 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, गिरीश चंद्र यादव के प्रस्ताव पर शासन ने दो करोड़ 17 लाख 78 हजार जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेंद्र वर्मा ने बताया कि इस परियोजना के तहत 1.630 किलोमीटर लंबे मार्ग का सुदृड़ीकरण व विकास कार्य जल्द ही कराया जाएगा। यह कार्य धर्मार्थ योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
पूर्वांचल ही नहीं पूरे देश के कोने कोने से लोग चौकिया धाम दर्शन के लिए आते हैं। यहां पर प्रसाद स्कूल के सामने से जो सड़क धाम तक गयी है उसकी स्थिती अच्छी नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन को प्रस्ताव दिया। जिसकी मंजूरी मिल गई। सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। लोक निर्माण विभाग कार्यदायी संस्था हैं। शीघ्र काम शुरू हो जाएगा।
गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।