Vegetable Market Remains Abandoned in Parbatta Khagaria Local Traders Demand Action परबत्ता हाट पर लाखों की राशि से बनाए गए सब्जी मार्केट बेकार, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsVegetable Market Remains Abandoned in Parbatta Khagaria Local Traders Demand Action

परबत्ता हाट पर लाखों की राशि से बनाए गए सब्जी मार्केट बेकार

1. बोले खगड़िया:परबत्ता हाट पर लाखों की राशि से बनाए गए सब्जी मार्केट बेकारपरबत्ता हाट पर लाखों की राशि से बनाए गए सब्जी मार्केट बेकारपरबत्ता हाट पर ला

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 17 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
परबत्ता हाट पर लाखों की राशि से बनाए गए सब्जी मार्केट बेकार

परबत्ता हाट पर लाखों की राशि से बनाए गए सब्जी मार्केट बेकार 1. बोले खगड़िया:

लीड:

परबत्ता हाट पर लाखों की राशि से बनाए गए सब्जी मार्केट बेकार

सब्जी मार्केट के अभाव में मुख्य सड़क के दोनों किनारे प्रतिदिन सजती हैं सब्जी दुकानें

सब्जी मार्केट के संचालन से सरकार को प्रतिवर्ष मिलेगा राजस्व

मुख्य सड़क के अतिक्रमण मुक्त होने से दुर्घटनाओं में आएगी कमी

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क के दोनों किनारे प्रतिदिन सब्जी आदि की दुकानें सजती हैं। सब्जी मार्केट की भीड़ से परबत्ता बाजार में लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। स्थिति यह है कि मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि मुख्य सड़क की भीड़ को दूर करने के लिए विभाग द्वारा ढाई दशक पूर्व लाखों की राशि से परबत्ता हाट स्थित सब्जी मार्केट में चबूतरा का निर्माण कराया गया है। इस चबूतरा के निर्माण से छोटे-छोटे स्थानीय कारोबारियो के बीच लगा था कि अब इन लोगों को कारोबार करने के लिए अस्थायी जगह आवंटित की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है। स्थानीय कारोबारियो को अस्थायी जगह मिलने से बारिश और प्रशासन द्वारा उजाड़े जाने भय समाप्त हो जाएगा। स्थानीय कारोबारियो के बीच आशा मात्र दिवस स्वप्न बनकर रह गया है।

क्या है परेशानी :

प्रखंड के फल, सब्जी, चाय आदि के छोटे-छोटे कारोबारी संजय शाह, जुबेदा खातून, मंजुला देवी आदि ने बताया कि वे लोग अपने जीवनयापन के लिए अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क किनारे खुले आकाश के नीचे प्लास्टिक लटका कर सब्जी, फल आदि की दुकान करते हैं। विभागीय अधिकारी द्वारा कई बार उसकी दुकानें तोड़कर हटा दिए गए, लेकिन अभी तक किसी ने उन्हें स्थायी जगह नहंी उपलब्ध कराया। सब्जी आदि क़े कारोबारी को चबूतरा बनने से उन्हें लगा था कि अब उन्हें बारिश की मार व उजाड़ने का भय समाप्त होगा, लेकिन उन लोगों के लिए ये आशाएं ढाक के तीन पात साबित हुए।

वीरान पड़ा है सब्जी मार्केट : अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित परबत्ता बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए करीब ढाई दशक पूर्व सरकार द्वारा परबत्ता हाट पर सरकारी राशि से गोदाम व सब्जी मार्केट के लिए लाखों की राशि से चबूतरा आदि का निर्माण कराया गया। विभाग के अधिकारी को लगा था कि इस स्थल पर सब्जी मार्केट के संचालन से जहां एक और मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की समस्या दूर होगी वहीं दूसरी ओर सरकार को राजस्व का लाभ मिलेगा। लेकिन स्थानीय अधिकारी की उदासीनता के कारण आज तक यह सब्जी मार्केट की शुरुआत नहीं हो सकी है। आज बाजार की स्थिति यह है कि फल सब्जी आदि बेचने वाले कारोबारी मुख्य सड़क को अतिक्रमण कर प्रतिदिन सब्जी आदि की दुकान सजाते हैं।

बोले लोग :

1. अगुवानी महेशखुट मुख्य सड़क से जाम की समस्या दूर करने ले लिए विभाग द्वारा ढाई दशक पूर्व लाखों की राशि से सब्जी चबूतरा का निर्माण कराया गया, लेकिन अभी तक मार्केट शुरू नहीं हो सका है।

नवीन चौधरी, सीपीआईएम, अंचल मंत्री।

2. परबत्ता हाट पर सब्जी मार्केट शुरू होते ही मुख्य सड़क से जाम की समस्या दूर होगी तथा बाजार में दुर्घटना होने के आसार कम होंगे।

नीलेश कुमार, स्थानीय दुकानदार।

3. सब्जी मार्केट के शुरू होने से छोटे-छोटे दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रतिदिन दुकान लगाने में आसपास के लोगों से विवाद कम होगा।

राणा कुमार, दुकानदार।

4. परबत्ता हाट पर सब्जी मार्केट के संचालन से सरकार को प्रतिदिन राजस्व का समुचित लाभ होगा। लोग अमन-चैन से अपना रोजगार करेंगे।

हरिकिशोर गुप्ता, दुकानदार।

5. छोटे-छोटे दुकानदारों को बारिश के थपेड़े व ठंड की शीतलहर से सुरक्षा मिलेगी। लोगों की फिजूलखर्च पर विराम लगेगा।

पंकज चौधरी, दुकानदार।

6. इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान दिलाया जाएगा ताकि छोटे-छोटे दूकानदारों को कारोबार के लिए स्थायी जगह मुहैया की जा सके।

सौरभ तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता।

बोले नगर चेयरमैन :

सब्जी मार्केट क़े संचालन क़े लिए पहले अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसको लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गई है। जल्द सब्जी मार्केट को शिफ्ट किया जाएगा।

अर्चना देवी, चेयरमैन, नगर पंचायत, परबत्ता।

फोटो: 1

कैप्शन: परबत्ता हाट पर ढाई दशक से वीरान पड़ा सब्जी मार्केट का चबूतरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।