वार्षिकोत्सव में बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर गजाधर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से

जौनपुर, संवाददाता। मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर गजाधर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। बीएसए ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र और छात्राओं ने एकांकी, लोकनृत्य एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के किसी भी बस्ती और मजरे का बच्चा नामांकन से छूटने न पाए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत पटेल एवं विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की। सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं आए हुए अतिथियो का माल्यार्पण, स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर सूर्यकांत पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी जमानियां गाजीपुर सुरेंद्र सिंह पटेल, अमरदीप जायसवाल, रमेश चंद्र पटेल, अजीत सिंह, शकुंतला देवी, राजीव रत्नम तिवारी, बाबूराम यादव, दिनेश चंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे। संचालन सुमन गुप्ता एवं उपेंद्र सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।