नवागत जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने संभाला जिले का चार्ज
Kannauj News - कन्नौज में नए जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जिले का विकास प्राथमिकता है और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचाने पर...
कन्नौज, संवाददाता। नवागत जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक का चार्ज संभाल लिया। इस दौरान पूर्व जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पासबुक ऑफ पासवर्ड की डायरी देकर विभिन्न साइटों के पासवर्ड की जानकारी दी। कहा कि यहां की टीम बहुत परिश्रमिक है। प्रत्येक योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में आपका सहयोग करेगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का विकास कराना प्राथमिकता में है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया जायेगा। प्रदेश सरकार इन्वेस्टमेंट बढ़ाने का कार्य कर रही है। जिससे लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ समृद्ध हो सके। कहा कि पूर्व की भांति ही पूरी टीम के साथ अच्छे से अच्छा कार्य किया जायेगा। जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर खास ध्यान दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।