बड़कागांव थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन
बड़कागांव थाना परिसर में बुधवार को एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में जिलास्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न थानों के प्रभारी उपस्थित रहे और बड़कागांव, सिकरी और...

बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़कागांव थाना परिसर में बुधवार को एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में जिलास्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बड़कागांव थाना, डाडीकलां ओपी, सिकरी ओपी,केरेडारी थाना, गिद्दी थाना और उरीमारी थाना के प्रभारी उपस्थित रहें। बड़कागांव थाना क्षेत्र से दो, सिकरी ओपी क्षेत्र से तीन एवं केरेडारी थाना क्षेत्र से एक मामला जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आए। मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार,थाना प्रभारी नेमधारी रजक, डाडीकलां ओपी प्रभारी पिंटू कुमार, सिकरी ओपी प्रभारी सुनील सिंह, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार,गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार,उरीमारी थाना प्रभारी रथू राम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।