अग्नि पीड़ितों को बांटी गयी राहत सामग्री
Farrukhabad-kannauj News - अमृतपुर, संवाददाता। गुड़ेरा गांव में मंगलवार क ो भीषण आग से दस घरों की

अमृतपुर, संवाददाता। गुड़ेरा गांव में मंगलवार क ो भीषण आग से दस घरों की ग़ृहस्थी जलकर राख हो गयी थी।अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गये थे । बड़ा नुकसान होने से अग्निपीड़ित परेशान हो रहे हैं। बुधवार को विधायक पुत्र संदीप शाक्य गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के श्यामाचरन, विनोद, अमरीश, रमेश, नन्हेलाल, धनदेवी, रामपाल आदि से बातचीत की। नुकसान मे पूरी मदद का भरोसा दिया। अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल, एडीओ अजीत पाठक भी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। विधायक पुत्र ने बताया कि ग्रामीणों का जो नुकसान हुआ है। इस पर उनकी पूरी मदद की जाएगी। ग्रामीणों को भरोसा दिया गया है कि किसी को परेशान नही होने दिया जायेगा। राजस्व टीम ने नुकसान का आंकलन कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।