मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री, भंडारण व तस्करी की रोकथाम का निर्देश
डीसी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स कॉडिनेशन कमेटी की

गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स कॉडिनेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय सहित समिति के सदस्यों ने भाग लिया। कमेटी की बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी और खेती के रोकथाम व विभिन्न स्तर पर समन्वय और सहयोग स्थापित करने के लिए समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया। बैठक में डीसी ने अफीम व गांजा की खेती को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। वहीं किसी प्रकार की सूचना पर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला ड्रग इंस्पेक्टर गढ़वा को निर्देश दिया गया कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप व नशीली दवाओं की बिक्री नहीं होना चाहिए। वहीं समय-समय पर दवा दुकानों के स्टॉक की संपूर्ण जांच करें। पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी आदि करने का भी निर्देश दिया गया। जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में नशा निरोधक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री पर पुलिस विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है। गढ़वा जिला में मादक पदार्थों की खेती की सूचना प्राप्त नहीं है और सूचना प्राप्त होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधितों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रवीश राज सिंह, रंका एसडीओ रंका रुद्र प्रताप, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) यशोधरा, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।