Uttarakhand Chardham Yatra taxis operator fare Arbitrariness not easy Dhami government plan for strict action उत्तराखंड चारधाम यात्रा: टैक्सियों की मनमानी नहीं होगी आसान, धामी सरकार का सख्त ऐक्शन का बना यह प्लान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Chardham Yatra taxis operator fare Arbitrariness not easy Dhami government plan for strict action

उत्तराखंड चारधाम यात्रा: टैक्सियों की मनमानी नहीं होगी आसान, धामी सरकार का सख्त ऐक्शन का बना यह प्लान

  • सैनी ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने चारधाम यात्रा को लेकर किराये की दरें तय कर दी हैं। इस बार किराये में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून। रविन्द्र थलवालThu, 17 April 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड चारधाम यात्रा: टैक्सियों की मनमानी नहीं होगी आसान, धामी सरकार का सख्त ऐक्शन का बना यह प्लान

Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान बस और टैक्सी के किराये में मनमानी करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही संबंधित बस-टैक्सी का परमिट रद्द करने की कार्रवाई करते हुए ट्रेवल एजेंसी का लाइसेंस भी रद्द होगा। यात्रा के नोडल अधिकारी और आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सैनी ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने चारधाम यात्रा को लेकर किराये की दरें तय कर दी हैं। इस बार किराये में कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा-यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि कोई भी बस-टैक्सी अथवा एजेंसी, यात्रियों से ज्यादा किराया न ले। यदि किसी ने किराये में मनमानी की तो परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

किराये का फार्मूला

एसटीए द्वारा तय दरों के अनुसार, साधारण बस का किराया 63 रुपये प्रति किमी है। यदि 21 से 30 सीटर बस चारधाम जाती है तो प्रतीक्षा शुल्क के साथ कुल किराया 118090 बैठता है। इस किराये को 30 यात्रियों में बांटा जाए तो यह 3936 रुपये प्रति यात्री बैठता है। इसी तरह डीलक्स बस और टैक्सी-मैक्सी का किराया भी प्रति किमी तय किया गया है।

देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में कर सकेंगे शिकायत

सैनी ने बताया कि यदि किसी यात्री से ज्यादा किराया वसूला जाता है तो वह इसकी शिकायत एआरटीओ ऋषिकेश, हरिद्वार या आरटीओ देहरादून से कर सकता है। किराये की सूची, रोडवेज के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर चस्पा कराई जाएगी। साथ ही पर्यटन विभाग के सहयोग से होटल-धर्मशालाओं में भी यह सूची लगवाने की तैयारी है।

साधारण बस का किराया

दो धाम : बद्रीनाथ-केदारनाथ

यात्रा की दूरी: 1090 किलोमीटर, अवधि 05 दिन

बस श्रेणी पूरी बस प्रति यात्री

21 से 30 सीटर 61260 2042

31 से 45 सीटर 77000 1711

चाररधाम : बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री

यात्रा की दूरी: 1430 किलोमीटर, अवधि 08 दिन

बस श्रेणी पूरी बस प्रति यात्री

21 से 30 सीटर 118090 3936

31 से 45 सीटर 148680 3304

(एसटीए द्वारा तय किराये की दर, किराया यात्री रुपये में)

यहां कराएं पंजीकरण

वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे।

इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू हो चुकी है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

पिछले साल 48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पिछले साल सभी धामों में करीब 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं।

चारों धामों के कपाट खुलने की यह है डेट

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की डेट की घोषणा हो चुकी है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।