खाटू श्याम के दर्शन को निकले भक्त रंजीत का किया स्वागत
खाटू श्याम के दर्शन को निकले भक्त रंजीत शाह का ग्रामीणों ने किया स्वागत
बड़हिया, एक संवाददाता। भक्ति और आस्था का अहोभाव हो तो, हर कष्ट सुख में और रास्ते के कांटे भी फूल बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ दृश्य बुधवार को देखने को मिला। मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड स्थित रामगुरु गांव के रहने वाले रंजीत शाह, जगत कल्याण की कामनाओं के साथ करीब 1400 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर राजस्थान में खाटू स्थित बाबा श्याम (खाटू धाम) की यात्रा पर बढ़ रहे हैं। इस तपती धूप और गर्मी का परवाह किये बगैर नंगे पैर, हाथ में खाटू श्याम का ध्वज लिए लक्ष्य की ओर बढ़ रहे भक्त का लोगों ने भक्ति भाव के साथ जगह जगह स्वागत किया। बीते 12 अप्रैल को तारापुर (रामगुरु) से निकले रंजीत शाह का पांचवें दिन बड़हिया आना हुआ। जिन्होंने बताया कि यह यात्रा लगभग दो महीने तक चलेगी। माता के साथ दो बार सुल्तानगंज से बाबा वैद्यनाथ धाम की दंडवत यात्रा कर चुके रंजीत ने कहा कि इससे पहले भी वो अपने भाई के साथ केदारनाथ और पशुपतिनाथ धाम की पैदल यात्रा कर चुके हैं। जिसमें उन्हें क्रमशः 51 दिन और 20 दिन लगे थे। उनके गांव के समीप कस्बा गांव में बीते वर्ष ही खाटू श्याम का मंदिर तैयार हुआ है। जिससे प्रेरित होकर वो अकेले पैदल नंगे पांव राजस्थान के खाटू मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन के लिए निकल चुके हैं। इस यात्रा के दौरान रंजीत शाह आधुनिक तकनीक का भी सदुपयोग कर रहे हैं। वे गूगल मैप के सहारे मार्ग तय कर रहे हैं। यात्रा के दौरान प्रतिदिन का रात्रि विश्राम मंदिरों, ठाकुरबाड़ियों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर होता है। भोजन की व्यवस्था कभी किसी भक्त द्वारा होती है, तो कभी वे स्वयं ही खाना बनाकर आगे बढ़ते हैं। श्याम भक्त के इस गहन आस्था और समर्पण को देख कर लोग प्रेरित हो रहे हैं। उनकी यात्रा को देख लोग कहते नहीं थक रहे कि सच्ची श्रद्धा और समर्पण से सब कुछ संभव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।