Badhariya Municipal Council Residents Await Basic Facilities Like Street Lights नगर पंचायत में नहीं लग सकी है स्ट्रीट लाइट, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBadhariya Municipal Council Residents Await Basic Facilities Like Street Lights

नगर पंचायत में नहीं लग सकी है स्ट्रीट लाइट

बड़हरिया नगर पंचायत के गठन के बाद भी नागरिकों को स्ट्रीट लाइट, शौचालय और जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तीन साल बीत जाने के बावजूद स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना ठंडी पड़ी है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 17 April 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
   नगर पंचायत में नहीं लग सकी है स्ट्रीट लाइट

बड़हरिया, एक संवाददाता। नगर पंचायत के गठन के बाद यह उम्मीद जगी थी कि नगर पंचायत की दशा बदल जाएगी। वहीं नगर पंचायत से मिलने वाली सुविधाएं बहाल हो जाएंगी। नगर पंचायत क्षेत्र दूधिया प्रकाश से चकाचक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्ट्रीट लाइट की समस्या हो या शौचालय या स्टैंड और जाम की समस्या हो सभी विकास का बाट जोह रहा है। बता दें कि लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी है। सभी नगर के गठन के बाद स्ट्रीट लाइट लग गई, लेकिन बड़हरिया नगर पंचायत में लाइट नहीं लग पाया है। हालांकि, स्ट्रीट लाइट लगाने का टेंडर भी विगत वर्ष आया था। टेंडर नहीं हुआ और स्ट्रीट लाइट योजना बंद हो गया हालांकि उस समय नगर पंचायत के पदाधिकारी और चेयरमैन का अगर प्रयास हुआ रहता तो स्ट्रीट लाइट निश्चित लग जाता और नगर पंचायत के लोगों का इसका भरपूर लाभ मिल जाता। बता दें कि नगर पंचायत में थाना चौक, जामो चौक, सहित अन्य जगहों से राज्यभर जाने की बसे खुलती है। जो पटना गोरखपुर, बनारस, मोतिहारी बेतिया सहित अन्य जिला से होकर कई राज्यों में जाती है। बस को पकड़ने के लिए लगभग दर्जनों गांवों से यात्री आकर तीन बजे सुबह से अंधेरे में बसों का इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं मोबाइल का लाइट जलाकर बस को पकड़ते हैं। अगर चौक चौराहे पर स्ट्रीट लाइट लग जाता तो यात्री सहित अन्य कार्यों के लिए आने वाले लोगों को दिक्कत नहीं होती। इधर कामरेड कमालुद्दीन अहमद, एकरामुल हक, तनवीर जकी सहित बाजार के तमाम लोगों का कहना है कि अगर किसी कारण से बिजली चली जाती है तो बड़हरिया अंधेरे में तब्दील हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।