पुस्तकालय ही बच्चों के जीवन का मूल आधार
बड़हरिया जामो चौक के समीप ओमेश्वर लाइब्रेरी का उद्घाटन थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और प्रमोद साह ने किया। उद्घाटन से युवाओं में उत्साह बढ़ा। मुख्यातिथि ने बच्चों को पुस्तकालय का सही उपयोग बताने पर...

बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया जामो चौक के समीप ओमेश्वर लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और प्रमोद साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। लाइब्रेरी को खुलने से खासतौर युवाओं में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। इधर मैनेजिंग निदेशक प्रमोद साह ने मुख्यातिथि रूपेश कुमार वर्मा, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, पूर्व बीडीसी सदस्य प्रेमप्रकाश सोनी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम पर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बच्चो को पुस्तकालय का बेहतर उपयोग करने का तरीका को बताते हुए कहा कि पुस्तकालय बच्चो के जीवन का मूल आधार है। मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद कुमार साह, निदेशक प्रिंस कुनार, सहायक निदेशक जयकिशन कुमार, बीसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश सोनी, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, जय किशन कुमार, चंदन कुमार, कुंवर जी चंदेल, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा सोनू लाल, सौरभ कुमार, प्रतीक मिश्रा, इंदल राम, धर्मनाथ राम, सुरेंद्र बैठा, प्रतीक मिश्रा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।