दुर्गेश पाठक के घर से CBI को क्या-क्या मिला? खुद AAP नेता ने बताई सारी बात
- इस पूरे मामले पर खुद दुर्गेश पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी बात बताई। दुर्गेश ने कहा कि उन्हें मेरे घर से कुछ नहीं मिला। उन्होंने ये सब क्यों किया,मुझे बताया भी नहीं।

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर आज सुबह-सुबह सीबीआई अधिकारियों ने रेड डाल दी। जांच एजेंसी के इस कदम से आम आदमी पार्टी बौखला गई। सीबीआई की रेड को गुजरात से जोड़ दिया। कई आप नेताओं ने अपने एक्स हैंडल से इसकी सूचना दी और बीजेपी पर खूब बरसे। अब इस पूरे मामले पर खुद दुर्गेश पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी बात बताई। दुर्गेश ने कहा कि उन्हें मेरे घर से कुछ नहीं मिला। उन्होंने ये सब क्यों किया,मुझे बताया भी नहीं।
आप दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुर्गेश पाठक ने बताया कि आज सुबह सीबीआई की एक टीम मेरे घर आई और 3-4 घंटे तक तलाशी ली। उन्होंने हर कोना,किताबें और अलमारी छान मारी,लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। मेरे घर पर बहुत से लोग अपना काम करवाने आते हैं। वे आमतौर पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करते हैं और सीबीआई अधिकारी केवल ये फोटोकॉपी अपने साथ ले गए। उन्हें इसके अलावा कुछ नहीं मिला। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये तलाशी क्यों ली और न ही उन्होंने मुझे कुछ बताया।
दुर्गेश पाठक ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने मुझे गुजरात का सह-प्रभारी बनाया और मुझे ऐसा लगता है कि गुजरात में हमारी बढ़ती ताक़त को देखते हुए मुझे डराने के लिए ऐसा किया गया है। छली बार जब गुजरात की जनता ने हमें खूब प्यार दिया तो इन्होंने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत कई अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया था हम ना तो उस वक्त डरे थे और ना ही अब डरेंगे। मैं CBI समेत सभी जांच एजेंसियों का सहयोग करूंगा लेकिन हम डरेंगे नहीं।
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीमें गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दुर्गेश पाठक के घर तलाशी के लिए पहुंची थी। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि ये तलाशी एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए कथित एफसीआरए (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) उल्लंघन के एक मामले से संबंधित हैं। दुर्गेश पाठक के घर अचानक पहुंची सीबीआई पर आप के कई नेता आगबबूला हो गए थे। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दुर्गेश पाठक जी को गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया है और इसी से परेशान होकर मोदी जी ने उनके यहां CBI का छापा डलवाया है।