मवेशी से टकराकर बाइक सवार दो युवक घायल, एक गंभीर
Mirzapur News - हलिया के खम्हारिया गांव में बुधवार रात बाइक सवार दो युवकों की मवेशी से टकराने से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। एक युवक की हालत गंभीर होने पर...

हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र क़े खम्हारिया गांव में बुधवार की रात में बाइक सवार मवेशी से टकरा गए। घटना में दो युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एक युवक की हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के मटिहरा गांव निवासी 31 वर्षीय कृपा शंकर व 30 वर्षीय कैलाश नमामि गंगे परियोजना में पलंबर का कार्य करते है l बुधवार को देवरी बाजार से कार्य कर वापस घर लौट रहे थे l जैसे ही खम्हारिया गांव में पहुंचे की बाइक के सामने अचानक पशु आ जाने के कारण बाइक सवार मवेशी से टककराकर घायल हो गए l मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया, जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद कृपा शंकर की हालत नाजुक देख मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, जबकि दूसरे बाइक सवार युवक का उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।