Sub Inspector suspended for arbitrary investigation in Gonda SP takes action after investigation विवेचना में मनमानी करने पर दरोगा सस्पेंड, जांच के बाद एसपी का ऐक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sub Inspector suspended for arbitrary investigation in Gonda SP takes action after investigation

विवेचना में मनमानी करने पर दरोगा सस्पेंड, जांच के बाद एसपी का ऐक्शन

  • यूपी के गोंडा जिले में विवेचना में मनमानी करने पर दरोगा सस्पेंड कर दिए गए हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने प्रारंभिक जांच के बाद मामले में जांच के बाद ऐक्शन लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
विवेचना में मनमानी करने पर दरोगा सस्पेंड, जांच के बाद एसपी का ऐक्शन

यूपी के गोंडा में विवेचना में मनमानी करने पर देहात कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अजय सिंह पर गाज गिर गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रारंभिक जांच के बाद मामले में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक मुकदमे में पर्यवेक्षण अधिकारी के निर्देश के बावजूद लापरवाही और डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद भी जानलेवा हमले की धारा न बढ़ाने पर की गई है। दरोगा पर केस की विवेचना में साठगांठ करने का आरोप लगा था।

बताया जाता है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के मलारी में मारपीट की घटना हुई थी। आरोप है कि धारदार हथियार से पीड़ित पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि मुकदमे के विवेचक अजय सिंह ने चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार बयान के बाद भी जानलेवा हमले की धारा नहीं लगाई। इस मामले में महीने तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:दरोगा का कारनामा, चोर की जगह वारंट जारी करने वाली जज को ही ढूंढने लगा

इस केस में विवेचक पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी विनीत जायसवाल से की। इस पर पर्यवेक्षण अधिकारी सीओ ने मामले में धारा बढ़ाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी दरोगा ने बगैर धारा बढ़ाए चार्जशीट भेज दी। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि दरोगा के खिलाफ प्रारंभिक जांच कराई गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर दरोगा अजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विवेचना में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।