एसपी को पत्र देकर पीड़ित ने जानमाल की लगाई गुहार
Azamgarh News - लाटघाट के पलिया गांव की निवासी आशा दूबे ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोग मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और विरोध करने पर...

लाटघाट। रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासिनी आशा दूबे पुत्री राम प्रगट दूबे ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित ने दिये गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे गांव के विनोद कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, पल्लवी सिंह, प्रिया सिंह, साधना सिंह आदि लोग मिलकर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिए हैं। इसके साथ ही रास्ते पर भी अतिक्रमण कर लिए हैं। इसे लेकर स्थानीय थाने पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विपक्षी उनकी जमीन में निर्माण कार्य कर रहे हैं। विरोध करने पर जान माल की धमकी देते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।