30 अप्रैल से 30 मई तक होंगी हज की उड़ाने
दिल्ली राज्य हज कमिटी ने हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर 30 अप्रैल से 30 मई तक हज उड़ानों की शुरुआत से पहले हज यात्रियों की सुविधा के लिए है। हज कमिटी ने कई नई व्यवस्थाएं...

-हज मंजिल में हज यात्रियों के टीकाकरण शिविर का आयोजन -हज यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो हज कमेटी कर रही इंतजाम
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
इस वर्ष 30 अप्रैल से लेकर 30 मई तक पूरे माह हज उड़ानों का सिलसिला जारी रहेगा और प्रथम चरण में 15 मई तक सभी हज उड़ानें मदीना जबकि 16 मई से 30 मई तक सभी उड़ानें जेद्दाह, मक्का के लिए जाएंगी। उक्त बातें दिल्ली स्टेट हज कमिटी द्वारा हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर के उद्घाटन अवसर पर दिल्ली स्टेट हज कमिटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कही। उन्होंने टीकाकरण शिविर में मौजूद हज यात्रियों विशेष कर महिला हज यात्रियों से मुलाकात कर उनको हज पर जाने की मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली से जेद्दाह के रास्ते हज पर जाने वाले हज यात्रियों को एहराम बांधने के लिए भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर हाजियों को एहराम बांधने की व्यवस्था भी की जारही है।
पवित्र हज यात्रा पर सउदी अरब के शहर मक्का और मदीना जाने वाले हाजियों की हज उड़ानों का सिलसिला इस माह की 30 तारीख से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पवित्र हज यात्रा को पिछले वर्षों की तुलना में अधिक से अधिक व्यवस्थित रुप से चलाने के लिए कई प्रकार की नई व्यवस्थाएं की गईं हैं। हज यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ,इस के लिए हम ने हज मंजिल में कई नई सुविधाओं को सुनिश्चित किया है। हज यात्रियों को सउदी रियाल ,ट्रैवल कार्ड, हज सुविधा ऐप प्रशिक्षण डेस्क से लेकर आगामी दिनों में हज कैंप में यात्रियों के आराम से ठहरने के लिए वातानुकूलित हज शिविर ,पीने के ठंडे पानी की भी व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली स्टेट हज कमिटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस साल हज यात्रियों की सुविधा के लिए टीकाकरण की व्यवस्था हज उड़ानों के अनुसार की जा रही है और यात्रियों को व्यक्तिगत स्तर पर कॉल कर के उनकी हज उड़ान के अनुसार ही टीकाकरण के लिए बुलाया जा रहा है। अन्यथा बिना बुलाए आने पर उस दिन टीकाकरण से वंचित रखा जाएगा ।आज टीकाकरण शिविर में हाजियों के अलावा हज डेप्युटेशन पर जाने वाले लग भाग 100 सरकारी अधिकारियों को भी टीके लगाए गए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।