मोदी सरकार लोकतंत्र को दबाने की कोशिश कर रही है: चैतू
सोनिया और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन सोनिया और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में दाखिल करने के खिलाफ

गुमला । गुमला जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चैतू उरांव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में दाखिल करने के खिलाफ गुमला समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। मौके पर जिला अध्यक्ष उरांव ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार के हालिया कदम की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त करना और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना केवल एक कानूनी प्रक्रिया नहीं,बल्कि यह कानून के शासन का उल्लंघन है और राज्य प्रायोजित अपराध है।जिला महासचिव फिरोज आलम ने कहा कि यह लोकतांत्रिक विपक्ष पर हमला है और सत्तारूढ़ शासन द्वारा राजनीतिक धमकी का प्रयास है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे दबाव से डरने वाले नहीं हैं, जबकि ओबीसी अध्यक्ष बिंदेश्वर साहू ने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी पर से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया। अन्य नेताओं ने भी इसे लोकतंत्र पर हमला और बदले की राजनीति बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।