नाली पर चैनल लगाने को लेकर पंचायत में दो पक्षों में मारपीट
Saharanpur News - देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मानकी गांव में नाली पर चैनल लगाने को लेकर दो पक्षों में पंचायत के दौरान कहासुनी और मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने...

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकी में नाली पर चैनल लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरें पर पथराव भी किया। जिसमे दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी।
मानकी गांव निवासी सलीम और भूरा पक्ष के बीच नाली पर चैनल लगाने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलावर देर रात तक प्रकरण के निस्तारण को गांव में पंचायत भी हुई। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। ग्रामीणो की माने तो पंचायत से बाहर आने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया, जिसमें सलीम और भूरा समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।