भौतिकी का प्रयोग वर्चुअल प्लेटफार्म पर करके देखा
Sitapur News - सीतापुर में सेक्रेट हार्ट डिग्री कॉलेज में वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने छात्रों को वर्चुअल प्रयोगशाला की तकनीकी शिक्षा दी। छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न...

सीतापुर, संवाददाता। सेक्रेट हार्ट डिग्री कालेज के रसायन विज्ञान विभाग और आईआईटी रूड़की के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे वर्चुअल लैब कार्यशला के दूसरे दिन कई स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने वर्चुअल लैब की तकनीकी शिक्षा प्राप्त की। सत्र का आयोजन आईआईटी रूड़की के डॉ अमित शर्मा और डॉ. चेतन द्वारा किया गया, जिसमें विद्युतगति इलेक्ट्रानिक्स एवं अकार्बनिक रसायन आदि विज्ञान की ऑनलाइन पूर्णकालिक लैब के विषय में जानकारी दी गयी। कालेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने विषय विशेषज्ञों के साथ भौतिकी का प्रयोग वर्चुअल प्लेटफार्म पर करके देखा। कार्यशाला के उपरान्त अपने अनुभव साझा करते हुए लैब को विज्ञान के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया। वर्चुअल लैब नोडल डॉ. शशिकला मिश्रा ने सभी आगन्तुकों से भविष्य में इस प्रकार की ऑनलाइन लैब प्रक्रिया को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने का आग्रह किया। उप प्राचार्य डॉ. साजीमन फिलिप ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य डॉ. फादर प्रशान्त ने सभी विज्ञान के छात्र/छात्राओं को भविष्य में भी विज्ञान को प्रायोगिक रूप में लाने वाले कार्यक्रम कराने हेतु प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।