ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसजनों में आक्रोश
Mau News - मऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल...
मऊ। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य पांच वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ऊपर नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर ईडी एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा की आज केंद्र की सरकार राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है। इसलिए आज ईडी सीबीआई का दुरुपयोग करके कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन आज कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ा है। यदि सरकार ईडी और सीबीआई का ऐसे ही दुरुपयोग करती रही तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। शहर अध्यक्ष सलमान जमशेद ने कहा पूरे देश में कांग्रेस और राहुल गांधी के बढ़ते जनाधार एवं संघर्ष से घबराकर ईडी और सीबीआई द्वारा जेल भेजने की तैयारी कर रही है। जिसे कांग्रेस जन बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा सरकार के जुल्म के खिलाफ लड़ना है। प्रदर्शन में राजकुमार राय, खालिद अंसारी, माधवेंद्र सिंह, रमन पांडेय, महेंद्र सोनकर, रामचंद्र राय, रामकरण यादव, विजयशंकर सिंह, उदय प्रताप राय, प्रमोद सिंह, तौसीफ इलाही, मुजम्मिल, त्रिभुवन भारती, शैलेन्द्र सिंह, शिवाजी कन्नौजिया, मोतीराम, ओमनारायण शर्मा, अनिल जायसवाल, मनोज गिहार, वीरेंद्र कुशवाहा, छोटेलाल सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।