मुस्लिम युवक को हमसफर चुनने वाली को लखनऊ पुलिस लेकर गयी
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुस्लिम युवक को हमसफर चुनने वाली लखनऊ की हिंदू युवती को सुबह

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुस्लिम युवक को हमसफर चुनने वाली लखनऊ की हिंदू युवती को सुबह तड़के ही पुलिस लेकर चली गयी। लखनऊ से आये सब इंस्पेक्टर आरबी सिह हिंदू युवती के अलावा मुस्लिम युवक के एक रिश्तेदार को भी लेकर यहां से गये हैं। सब ंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के मामले में जो मुकदमा लखनऊ में दर्ज किया गया है उसमें बयान दर्ज कराये जायेंगे और हिंदूवादी नेताओं की तहरीर को भी शामिल किया जायेगा। दो साल से रिलेशनशिप में रहने का दावा करने वाली लखनऊ में नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी एक हिंदू युवती ने वकील के चेंबर में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक को हमसफर चुनते हुये कागजी कार्रवाई पूरी करायी थी। जैसेही कागजी कारवाईिनपटी इसके बाद खासा हंगामा खड़ा हो गया। हिंदू युवती युवक के परिजनों के साथ बाइक से निकल रही थी तो जेएनवी रोड पर बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने बाइक को घेर लिया और हिंदू युवती के साथ चल रहे एक युवक को जमकर पीटा। मौके की नजाकत को देखते हुये फतेहगढ़ पुलिस जैसे तैसे भीड़ से हिंदू युवती को छुड़ाकर थाने ले आयी और यहां पर उससे पूछताछ की गयी। उसके परिजनों से भी संपर्क साधा गया तो पता चला कि युवती कानपुर जाने की बात कहकर गयी थी। इस बीच लखनऊ से आये दरोगा आरबी सिंह ने बताया कि लखनऊ में जो मुकदमा दर्ज है उसमें बयान दर्ज कराये जायेंगे। इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।