सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्यवाही से बिफरे कांग्रेसी
Sitapur News - सीतापुर में कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने आंबेडकर पार्क में धरना दिया और कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।...

सीतापुर, संवाददाता। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र दाखिल करने का कांग्रेसियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को आंबेडकर पार्क में धरना दिया और नारेबाज करते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां कांगे्रसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिम्मेदार अधिकारी को सौंपा। जिला अध्यक्ष ममता वर्मा ने कहा कि जिस तरह से हमारी राज्यसभा सांसद सोनिया जी और विपक्ष के नेता राहुल जी के खिलाफ ईडी ने जो आरोप पत्र दाखिल किए हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस उपक्रम द्वारा इस तरीके के प्रतिरोध की भावना रखते हुए कार्यवाही करना पूरी तरह से गलत है। शहर अध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने कहा कि जिस तरह केंद्र में बैठी भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक रवैया अपना रही है। देश की जनता सब देख रही है। महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार जैसे प्रमुख मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का यह एक कुचक्र है। विरोध प्रदर्शन के दौरान रमेश निषाद, विनीत दीक्षित, आमोद मिश्र, शिव प्रसाद सिंह, राज किशोर सिंह, दीपावली मीना मिश्रा, अंजू शुक्ला, नरेश गौड़, प्रीति, रानी भार्गव, अनिल दीवान, निशा भार्गव व मशहूर अहमद खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।