Footpath Vendors Protest in Lakhisarai for Permanent Shops and Rights फुटपाथ दुकानदारों ने किया नप कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFootpath Vendors Protest in Lakhisarai for Permanent Shops and Rights

फुटपाथ दुकानदारों ने किया नप कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन

फुटपाथ दुकानदारों ने किया नप कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 17 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
फुटपाथ दुकानदारों ने किया नप कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद अंतर्गत शहरी स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ ने चार सूत्री मांग के समर्थन में बुधवार को का. मोती साह के नेतृत्व में एवं संघ के सचिव कृषनंदन महतो की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ के सदस्य केआरके मैदान में जूटकर वहां से जुलूस निकालते व नारेबाजी करते हुए नप कार्यालय पहुंचा। मोती साह ने कहा कि वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे फुटपाथ विक्रेताओं ने स्थायी दुकानों के आवंटन सहित कई मांगों को लेकर नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। संघ के सचिव कृष्णनंदन महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी दुकानें मिलनी चाहिए। विद्यापीठ चौक, पथला घाट, सोनिया पोखर, रेलवे ग्राउंड, बाईपास के नीचे जैसे स्थानों पर पक्की दुकानों का निर्माण कर उन्हें आवंटित किया जाए। साथ ही नगर परिषद की बोर्ड बैठकों में विक्रेता संघ को प्रतिनिधित्व देने और एक स्थायी कार्यालय आवंटित करने की भी मांग की गई। श्री महतो ने बताया कि यदि इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो नगर परिषद के विरोध में लगातार आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सभी फुटपाथ विक्रेताओं से एकजुट होकर आंदोलन में रहने की अपील की है। संघ के निर्णय के आलोक में कमिटि टीम बनाकर प्रदर्शन के दौरान विक्रेता संघ ने नगर सभापति अरविंद पासवान को ज्ञापन सौंपा। सभापति ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि नगर परिषद के सीईओ व अन्य अधिकारियों से मिलकर इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनओसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और समस्याओं का स्थायी समाधान तलाशा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।